Wednesday, January 29, 2014

इन्हें आजमाया जाये इस बार !

पंद्रह साल पहले हमारा युवा तब शिशु या किशोर रहा होगा लेकिन तब मैं 'युवा' था.

माना पिछले दस सालों में घोटाले और बेईमानी का अम्बार लग गया , लेकिन उसके पहले के पांच साल भी कोई राम-राज नहीं था, भाजपा राज ही था.

पांच साल में ही जनता को ऐसा त्रस्त कर दिया था इन बगुला-भगतों ने कि जनता ने इन्हें सजा देने के लिए उसी पुरानी कांग्रेस को चुन लिया और दस सालों तक विकल्प-हीनता की स्थिति में उसी कांग्रेस को ढोते रहे.

लेकिन अब इश्वर की महिमा से एक विकल्प मिल गया है. आम आदमी पार्टी वाले अनुभवहीन हो सकते हैं लेकिन भ्रष्ट नहीं हैं. और कुछ मुद्दों पर वे शीघ्र ही और मुखरित होकर सामने आयेंगे.

इन्हें आजमाया जाये इस बार !

Sunday, January 12, 2014

संस्तुति लेने में लगे हैं... #AAP

लगता है सूचना क्रांति ने अपना काम कर दिया है. शहरों को गावों से जोड़ दिया है. विचारों   के प्रवाह का मार्ग प्रशस्त किया है.

जिस भी गाँव में जाता हूँ आम आदमी पार्टी के बारे में बताना नहीं पड़ता. लोग परिचय से आगे की बात से प्रारम्भ करना चाहते हैं.

जीत सुनिश्चित है, सिर्फ लोगों तक पहुच कर उनके साथ बैठने की बात है, और वह काम तो हम और हमारे volunteers कर ही रहे हैं.

इस समय जबकि सभी नेता अपनी टिकट के फेर में दिल्ली या लखनऊ बसे हैं वहीँ #AAP के लोकसभा प्रत्याशी बनने के इच्छुक लोग टिकट पाने के लिए हर विधानसभा के मतदाताओं से संस्तुति लेने में लगे हैं.
जय हो !