Thursday, September 10, 2009

जय भीम ! जय भारत !!

मैं बहुजन समाज पार्टी का एक कार्यकर्ता हूँ । और मुझे गर्व है। अपनी पार्टी को अनेक परिस्थितियों में मैंने देखा है , मैंने देखा है कि बार बार इसे साजिशन घेरा गया और भ्रम फैलाने की कोशिश की गई ... लेकिन हमारे पास तीन चीजे थीं - मान्यवर साहेब कांशीराम जी , बहिन मायावती जी और इस धरती की जनता । इसलिए चाहे सियासी पंडितों ने हमारी पार्टी को हाशिये पर डाल दिया हो या मीडिया ने हमें चूका हुआ मान लिया हो , हम पिछली विधान सभा चुनाव में पूर्ण बहुमत लेकर आए । आज बेशक हमारे साथ मान्यवर कांशीराम जी नही हैं लेकिन हम उन्हें अब अपने और करीब पाते हैं और बहिन जो तो अब पुरे देश कि आशा हैं ही, जनता आज भी हमारी ताक़त है।

आप जानते हैं दो वर्ष पूर्व मई में बहुजन समाज पार्टी कि सरकार बनी थी और बहन जी को करीब से जानने वाले समझते हैं कि उन्हें अपने कार्यकर्ताओं की याद हमेशा रहती है और वो समय आने पर उनसे जो काम लेना होता है उनको वैसी ही जिम्मेदारी देती हैं।
मुझे भी एक जिम्मेदारी दी गई , और मुझे नगर पालिका परिषद् रामपुर में नामित सदस्य बनाया गया। मैं अपनी सीमायें समझता हूँ और पार्टी और जनता के हित को भी समर्पित हूँ । इसी के मध्य मुझे पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी और लोकहित दोनों की अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ रहा है।