काश कोई चाभी होती जो घुमा देने पर बचपन की ओर ले जाती |
काश कोई चाभी होती जो घुमा देने पर दादा जी से मिलवाती |
काश कोई चाभी होती जो घुमा देने पर दाल रोटी में स्वाद ले आती |
काश कोई चाभी होती जो घुमा देने पर मन के मैल धो देती |
काश कोई चाभी होती जो घुमा देने पर कोई बिटिया न रोती |
काश कोई चाभी होती जो घुमा देने पर आबादी भूखी न सोती
काश कोई चाभी होती...
#MupaWrites
काश कोई चाभी होती जो घुमा देने पर दादा जी से मिलवाती |
काश कोई चाभी होती जो घुमा देने पर दाल रोटी में स्वाद ले आती |
काश कोई चाभी होती जो घुमा देने पर मन के मैल धो देती |
काश कोई चाभी होती जो घुमा देने पर कोई बिटिया न रोती |
काश कोई चाभी होती जो घुमा देने पर आबादी भूखी न सोती
काश कोई चाभी होती...
#MupaWrites
No comments:
Post a Comment