वो काफी दिनों से एक पेंटिंग बना रहा था | थोड़े दिनों बाद ही पता चल गया कि कोई ख़ास ज्ञान है नही उसे पेंटिंग बनाने का किन्तु उसके पास कैनवास, रंग और ब्रश सब कुछ था |
मेरे पास सिवाय कमियां निकालने के और कुछ काम नहीं था | मैं करता भी क्या, पेंटिंग बनाने का अधिकार तो उसे दिया गया था न |
धीरे धीरे लोगों ने भी महसूस किया कि ये नहीं बना सकते पेंटिंग, इनके बस की नहीं है, ये सिर्फ टाइम पास कर रहे हैं तो जूरी ने ये काम मुझे सौंप दिया | मेरी मजबूरी थी कि उस बेकार, बदरंग, अधबनी पेंटिंग को ही सुधारुं | और कोई विकल्प नहीं था | मुझे उसका थीम भी बदलना था, तो मैंने पहले उसमें ही सुधार करने का काम शुरू किया |
अभी चार दिन बीते नहीं कि वे ही ज़ालिम मुझसे सवाल कर रहे हैं कि पेंटिंग दिखाओ |
मैं क्या करूँ?? उन्हें अनसुना कर पेंटिंग पर अपना काम जारी रखूं या काम छोड़कर सफाई देता रहूँ?
...............................................................................................................................
मेरी इस कहानी से कहीं आपको देश (पेंटिंग), कांग्रेस और वर्तमान में मोदी तो नहीं याद आरहे ?
आ ही रहे होंगे | आखिर कांग्रेस से उस पेंटिंग बनाने का अधिकार छीन कर आपने ही तो मोदी को सौंपा है | :)
मेरे पास सिवाय कमियां निकालने के और कुछ काम नहीं था | मैं करता भी क्या, पेंटिंग बनाने का अधिकार तो उसे दिया गया था न |
धीरे धीरे लोगों ने भी महसूस किया कि ये नहीं बना सकते पेंटिंग, इनके बस की नहीं है, ये सिर्फ टाइम पास कर रहे हैं तो जूरी ने ये काम मुझे सौंप दिया | मेरी मजबूरी थी कि उस बेकार, बदरंग, अधबनी पेंटिंग को ही सुधारुं | और कोई विकल्प नहीं था | मुझे उसका थीम भी बदलना था, तो मैंने पहले उसमें ही सुधार करने का काम शुरू किया |
अभी चार दिन बीते नहीं कि वे ही ज़ालिम मुझसे सवाल कर रहे हैं कि पेंटिंग दिखाओ |
मैं क्या करूँ?? उन्हें अनसुना कर पेंटिंग पर अपना काम जारी रखूं या काम छोड़कर सफाई देता रहूँ?
...............................................................................................................................
मेरी इस कहानी से कहीं आपको देश (पेंटिंग), कांग्रेस और वर्तमान में मोदी तो नहीं याद आरहे ?
आ ही रहे होंगे | आखिर कांग्रेस से उस पेंटिंग बनाने का अधिकार छीन कर आपने ही तो मोदी को सौंपा है | :)
No comments:
Post a Comment