ये अचानक ही हिन्दू-मुस्लिम वाद कुछ बढ़ सा नहीं गया है ??
चुनाव का माहोल बनते ही "भ्रष्टाचार" का मुद्दा नेपथ्य में जाने लगा है.
कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही साम्प्रदायिकता सूट करती है. जबकि "भ्रष्टाचार" पर दोनों की सांसें अटकती हैं.
ये देखना है कि भ्रष्टाचार-विरोधी जज्बा और माहोल नेपथ्य में न जाने पायें.
बाकि #AAP लोग समझदार हैं :)
No comments:
Post a Comment