Saturday, January 2, 2016

नया साल 'उनका' और 'अपना' |

नए साल पर सोशल मीडिया पर ज्ञान बघारने वाले बहुत मिले... यह नया साल नहीं है.. इसे छोडो.. अपना नया साल मनाओ.. आदि इत्यादि |
अरे भाई जिसे मनाना है वह मनायेगा, आप कौन बहुत बड़े ज्ञाता सिद्ध होगये जो वह आपकी बात मानेगा??
बात तो वह शंकराचार्य की नहीं मानता, नहीं तो साईं बाबा के भक्त दीखते नहीं आज | 
आप नया साल न मनाओ लेकिन फालतू का ज्ञान मत परोसो | "अपना वाला" नया साल आप मनाइए हम भी मनाएंगे | क्या करेंगे आप उस दिन ? उस दिन का जश्न दुसरे ढंग का होता है | पूजा-पाठ हवन आदि | इस दिन का जश्न रंगीनी लिए होता है इसीलिए लोग माहौल का फायदा उठाकर जश्न कर लेते हैं | यदि जीवन के टेंशन में थोडा सुकून मिल जाता है तो लेने दो भाई... वह कौन सा इसाई बनने जारहा है | जन्म से मरण तक तो वह उसी कैलेंडर का प्रयोग कर रहा है जिसका नया साल आरहा है | उसका जुडाव है उस कैलेंडर से | अपना केलिन्डर तो उसे देखने भी नहीं आता | यदि आता तो क्यों पूछता की रक्षा बंधन किस तारीख को है ? अरे भाई रक्षा बंधन सावन की पूर्णिमा को होता है, किन्तु उसे समझ में तभी आता है जब आप उसे अंग्रेजी तारीख में बताते हैं | अरे हम अपना जन्मदिन तक तो अंग्रेजी में मनाते हैं फिर "अपने केलिन्डर" से जुडाव कैसे पनपेगा ?
बुरी लगे तो लगे लेकिन मैंने अपनी बात कह दी | अपना काम करो |
हाँ नहीं तो... सुन सुन कर पक गया |

1 comment:

  1. The best site for competitive exams.I have also prepared for my bank exams from this website
    http://www.kidsfront.com/competitive-exams.html

    ReplyDelete