यदि आज मैं आपको अस्सी के दशक के उन सभी बड़े नेताओं के बयान उलब्ध करा दूं जिन्होंने कंप्यूटर का विरोध किया था तो आपके मन में उनके प्रति कैसे भाव आयेंगे??
खैर छोडिये, कंप्यूटर का युग आना था तो आया ही |
ऐसा ही एक विरोध मैं ऑनलाइन ट्रेडिंग के खिलाफ कुछ लोगों में देख रहा हूँ...
ये खुदरा व्यापारी हैं जिन्हें प्रथम दृष्टया ये नयी सुविधा 'बला' के रूप में दिख रही है |
खैर छोडिये, ऑनलाइन ट्रेडिंग का युग आगया है और ये सर चढ़ कर बोलेगा ही.
ऑनलाइन ट्रेडिंग उपभोक्ता उन्मुखी है अतः इसका चलन बढ़ता ही जायेगा. विरोध करने से कुछ नहीं होगा.. अपितु कालांतर में आपको अपने इस विरोध पर शर्म ही आएगी...
खैर छोडिये, कंप्यूटर का युग आना था तो आया ही |
ऐसा ही एक विरोध मैं ऑनलाइन ट्रेडिंग के खिलाफ कुछ लोगों में देख रहा हूँ...
ये खुदरा व्यापारी हैं जिन्हें प्रथम दृष्टया ये नयी सुविधा 'बला' के रूप में दिख रही है |
खैर छोडिये, ऑनलाइन ट्रेडिंग का युग आगया है और ये सर चढ़ कर बोलेगा ही.
ऑनलाइन ट्रेडिंग उपभोक्ता उन्मुखी है अतः इसका चलन बढ़ता ही जायेगा. विरोध करने से कुछ नहीं होगा.. अपितु कालांतर में आपको अपने इस विरोध पर शर्म ही आएगी...
No comments:
Post a Comment