#JPAndolan असफल नहीं हुआ और न ही भटका. उसका प्राथमिक उद्देश्य पूरा हुआ था कि सत्ता इलीट क्लास से निकल कर गाँव और जमीन से निकले लोगों के हाथ में आगई. लालू , पासवान, आदि जब इस आन्दोलन से निकले थे तब वे मासूम ही थे... हाँ बाद में उन्होंने अच्छा उदहारण नहीं पेश किया और वे वैसे ही होगये जिनके खिलाफ खड़े हुए थे. वही परिवारवाद के पोषक और पूंजीवाद के और बड़े समर्थक बन गए.
No comments:
Post a Comment