लगता है सूचना क्रांति ने अपना काम कर दिया है. शहरों को गावों से जोड़ दिया है. विचारों के प्रवाह का मार्ग प्रशस्त किया है.
जिस भी गाँव में जाता हूँ आम आदमी पार्टी के बारे में बताना नहीं पड़ता. लोग परिचय से आगे की बात से प्रारम्भ करना चाहते हैं.
जीत सुनिश्चित है, सिर्फ लोगों तक पहुच कर उनके साथ बैठने की बात है, और वह काम तो हम और हमारे volunteers कर ही रहे हैं.
इस समय जबकि सभी नेता अपनी टिकट के फेर में दिल्ली या लखनऊ बसे हैं वहीँ #AAP के लोकसभा प्रत्याशी बनने के इच्छुक लोग टिकट पाने के लिए हर विधानसभा के मतदाताओं से संस्तुति लेने में लगे हैं.
जय हो !
जिस भी गाँव में जाता हूँ आम आदमी पार्टी के बारे में बताना नहीं पड़ता. लोग परिचय से आगे की बात से प्रारम्भ करना चाहते हैं.
जीत सुनिश्चित है, सिर्फ लोगों तक पहुच कर उनके साथ बैठने की बात है, और वह काम तो हम और हमारे volunteers कर ही रहे हैं.
इस समय जबकि सभी नेता अपनी टिकट के फेर में दिल्ली या लखनऊ बसे हैं वहीँ #AAP के लोकसभा प्रत्याशी बनने के इच्छुक लोग टिकट पाने के लिए हर विधानसभा के मतदाताओं से संस्तुति लेने में लगे हैं.
जय हो !
No comments:
Post a Comment