Saturday, October 17, 2009

दीप पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें!

दीप पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें. 
उजाले का यह पर्व घोर अँधेरे वाले दिन अर्थात अमावस्या वाले दिन मनाया जाता है, है न यह एक और संघर्ष का प्रतीक ? जी हाँ यही सन्देश दिया है हमें हमारी संस्कृति ने कि विपरीत परिस्थितियों से संघर्ष करने के लिए वही उचित समय है जब वह अपने चरम पर हो . तो आज तो बस त्यौहार की बात ... फिर बैठेंगे और अपनी मुहिम को आगे बढायेंगे . 
आपका : मुकेश पाठक 

1 comment:

  1. This is the day when Buddha's main disciple MahaModgalayan was killed. n why u people celebrating his death???

    ReplyDelete